70+ Sharabi Shayari in Hindi | शराबी शायरी हिंदी

Sharabi Shayari in Hindi: हम सभी जानते हैं कि शराब पीना हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, इस तथ्य के बावजूद, बहुत सारे लोग हैं जो शराब पीते हैं। और जब उन्हें नशा हो जाता है तो उनका शायर मोड अपने आप ऑन हो जाता है और वे शायरी कहना शुरू कर देते हैं। इंटरनेट पर बहुत सारी Sharabi Shayari in Hindi उपलब्ध हैं।

अगर आप फिल्में देखते हैं तो आपने वही देखा होगा जो मैं ऊपर कहने की कोशिश कर रहा हूं। एक्टर शराब पीकर शायर बन जाते हैं, शायरी कहने लगते हैं। बाद में यह फिल्मों का मशहूर डायलॉग बन जाता है, जैसे मुझे पीने का शौक नहीं पीता हूं गम भुलाने को, मुझे यकीन है कि आपने इसे जरूर देखा होगा।

हमने लोगों को Google पर “Sharabi Shayari In Hindi” और “Sharabi Shayari Status” खोजते देखा है, इसलिए हमने सोचा कि इस पेज पर Sharabi Shayari In Hindi साझा की जाए…

तो इस पोस्ट में आपको Sharabi Shayari in hindi शेयर की है जो आपको बहुत ज्यादा पसंद आएगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आये तो इसको दुसरो के साथ शेयर जरूर करे।

Sharabi Shayari in Hindi | शराबी शायरी हिंदी

शराब और मेरा कई बार ब्रेकअप हो चुका है,
पर कमबख्त हर बार मुझे मना लेती है।

Sharabi Shayari In Hindi

निकलूं अगर मयखाने से तो,
शराबी ना समझना मेरे दोस्त,
मंदिर से निकलता,
हर शख्स भी तो भक्त नहीं होता !

जाम पीने का मजा जिंदगी जीने से जादा हैं,

अगर इसे न पिया तो जिंदगी जीने का मजा क्या हैं!

तू डालता जा साकी शराब मेरे प्यालो में,
जब तक वो न निकले मेरे ख्यालों से!

कुछ तो शराफत सीख ले ए इश्क शराब से,
बोतल पे लिखा तो है मैं जान लेवा हूँ!

थोड़ी सी पी शराब थोड़ी उछाल दी,
कुछ इस तरह से हमने जवानी निकाल दी!

Sharabi Shayari Image

यूँ तो ना थी जनम से पीने की आदत,
शराब को तन्हा देखा तो तरस खा के पी गये।

यारो कहा मैं शौख से पीता हूँ !
गम भुलाने के लिए होश से पीता हूँ !
मत कहिये मुझसे शराब छोड़ने के लिए !
शराब पीता हु तभी तो जीता हूँ !!

हर बार सोचता हूँ
छोड़ दूंगा मैं पीना अब से,
मगर तेरी याद आती है,
और हम मयखाने को चल पड़ते हैं!

शराबी इलजाम शराब को देता है,
आशिक इलजाम शबाब को देता है,
कोई नहीं करता कबूल अपनी भूल,
कांटा भी इलजाम गुलाब को देता है !!

मत पूछ उसके मैखाने का पता ऐ साकी,
उसके शहर का तो पानी भी नशा देता है !

Sharabi Shayari in Hindi (1)

बर्फ का वो शरीफ टुकड़ा जाम में क्या गिरा,
बदनाम हो गया देता जब तक अपनी गवाही
वो खुद शराब हो गया !

Sharabi Shayari in Hindi 2 Lines

ये ना पूछ मैं शराबी क्यूँ हुआ बस यूँ समझ ले,
गमों के बोझ से नशे की बोतल सस्ती लगी !

तेरे जाने के बाद जीने की ख्वाइश ना थी,
कमबख्त शराब ने हमें मरने से बचा लिया !

Sharabi Shayari pics

मजा तो तब ही आये पीने का यारो,
शराब हम पियें और नशा उनको हो जाए !

परदा तो होश वालों से किया जाता है हुजूर
तुम बेनकाब चले आओ हम तो नशे में हैं !

सोचा था कुछ और लेकिन हुआ कुछ और,
इसीलिए ये भुलाने के लिए चले गए शराब की ओर!

जाम तो यू ही बदनाम है यारों कभी इश्क करके देखो
या तो पीना भूल जाओगे,
या फिर पी-पी के जीना भूल जाओगे !

फिर इश्क़ का जूनून चढ़ रहा है सिर पे,
मयख़ाने से कह दो दरवाजा खुला रखे !

Sharabi Shayari In Hindi Images

फिर ना पीने की कसम खा लूँगा,
साथ जीने की कसम खा लूँगा,
एक बार अपनी आँखों से पिला दे साकी,
शराफत से जीने की कसम खा लूँगा !

Sad Sharabi Shayari In Hindi

यादों से सलाम लेता हूँ,
वक्त के हाथ थाम लेता हूँ,
ज़िन्दगी थम जाती है पल भर के लिए,
जब हाथों में शराब-ए-जाम लेता हूँ !

अब के सावन में सबका हिसाब कर दूंगा,
जिसका जो वाकी है वो भी हिसाब कर दूंगा !

सुना है मोहब्बत कर ली तुमने भी !!
अब किधर मिलोगे पागलखाने या मैखान !!

रहता हूँ बहका बहका तो शराबी ना समझना,
कभी किसी की यादें भी बहका दिया करती हैं !

Shayari On Sharabi Images

नशा हम किया करते हैं,
इल्ज़ाम शराब को दिया करते हैं,
कसूर शराब का नहीं उनका है,
जिसका चेहरा हम जाम में तलाश किया करते हैं !

एक बार टूट जाए दिल तो,
फिर ना किसी से मोहब्बत दुबारा होती है,
जब आए उस बेवफा की याद तो,
फिर जीने का शराब ही सहारा होती है !

कभी देखेंगे ऐ जाम तुझे होठों से लगाकर,
तू मुझमें उतरता है कि मैं तुझमें उतरता हूँ ।

एक वक्त था जब तेरी आँखों से पी कर जीते थे,
लाख बुरे थे लेकिन शराब कभी नहीं पीते थे ।

उन्हीं के हिस्से में आती है ये प्यास अक्सर,
जो दूसरों को पिलाकर शराब पीते हैं !

थोड़ी सी पी शराब थोड़ी उछाल दी,
कुछ इस तरह से हमने जवानी निकाल दी !

मेरी कबर पे मत गुलाब🌹 लेके आना
न ही हाथों में चिराग लेके आना
प्यासा हूँ मैं बरसो से जानम
बोतल शराब🍾 की और एक गिलास🥂 लेके आना

मत कर हंगामा पीकर हमारी गली में,
हम तो खुद बदनाम है तेरी मोहब्बत के नशे में!

मिलावट है तेरे इश्क़ में इत्र और शराब की,
कभी हम महक जाते है कभी बहक जाते है।

कर दो तब्दील अदालतों को
मयखाने में साहब,
सुना है नशे में कोई झूठ नहीं बोलता।

सुना है मोहब्बत कर ली तुमने भी !!
अब किधर मिलोगे पागलखाने या मैखान !!

पीने से कर चुका था मैं तौबा मगर ‘जलील’
बादल का रंग देख के नीयत बदल गई,.,!!!

लाल आँखे और होंठ शबनमी,
पी के आये हो या खुद शराब हो।

बहुत शराब चढाता हुँ रोज,
तब जाकर तुम कहीं उतरती हो।

थोड़ी सी पी शराब थोड़ी उछाल दी,
कुछ इस तरह से हमने जवानी निकाल दी!

Sharabi Shayari Hindi

पीने से कर चुका था मैं तौबा
मगर ‘जलील’
बादल का रंग देख के
नीयत बदल गई,.,!!!

अगर गम मोहब्बत
पर हावी नहीं होता,
खुदा की कसम मैं
शराबी न होता।।

नशा तब दोगुना होता है जनाब,
जब जाम भी छलके और
आँख भी छलके

ना कर इतना गुरुर
अपने नशे पर शराब,
तुझसे ज्यादा नशा रखती है
आँखे किसी की……

बहुत अमीर होती है ये शराब की बोतल,
पैसा चाहे जो भी लग जाये, सारे गम खरीद लेती है।

फिर इश्क़ का जूनून चढ़ रहा है सिर पे,
मयख़ाने से कह दो दरवाज़ा खुला रखे

मैं तोड़ लेता अगर वो गुलाब होती!
मैं जवाब बनता अगर वो सवाल होती!
सब जानते हैं मैं नशा नहीं करता,
फिर भी पी लेता अगर वो शराब होती!

ना कभी पीते थे ना कभी पिलाते थे,
हम तो बस उनकी नज़रों से नज़र मिलाते थे,
ना जाने कैसे हम उनसे आँखें मिला बैठे,
जो सिर्फ अपनी निगाहों से पिलाते थे

रोक दो मेरे जनाज़े को जालिमों,
मुझमें जान आ गयी है,
पीछे मुड़के देखो कमीनो,
दारू की दुकान आ गयी है…

शराबी नाम न दो मुझको मैं तो
कभी-कभी पीता हूँ पहली बार आया हूँ
मयकदे में रोज़ तो घर ही पर पीता हूँ

देखूँगा कभी ऐ शऱाब,
तुझे अपने लबों से लगाकर,
तू मुझमे बसेगी,
कि मैं तुझमें बसूँगा।

रहता तो नशा तेरी यादों का ही है
कोई पूछे तो कह देता हूँ, पी रखी है

पीके रात को हम उनको भुलाने लगे,
शराब में गम को मिलाने लगे,
दारू भी बेवफा निकली यारों,
नशे में तो वो और भी याद आने लगे…

उसने हाथो से छू कर दरिया के पानी को
गुलाबी कर दिया, हमारी बात तो और थी
उसने मछलियों को भी शराबी कर दिया

आती हैं जब भी हिचकियाँ अब,
शराब मैं पी लेता हूँ….
अब तो वो वहम भी छोड़ दिया है,
कि कोई मुझे भी याद करता है…..

सब कहते है पीता हूँ
इतना के मर जाऊंगा
न समझ है वो जानते
ही नहीं, अगर पीते
नहीं तो कब के मर जाते

शराब शरीर को खत्म करती है
शराब समाज को ख़तम करती है
आओ आज इस शराब को खत्म करते हैं
एक बॉटल तुम खत्म करो
एक बॉटल हम खत्म करते है

है ये शराब दर्द की दवा मेरे,
इसे पीने में कोई खराबी नहीं,
होता है जब दिल में दर्द तो पी लेता हूँ,
वैसे हूँ मैं शराबी नहीं |

बर्फ का वो शरीफ टुकड़ा
जाम में क्या गिरा
बदनाम हो गया
देता जब तक अपनी गवाही
वो खुद शराब हो गया

जाम पे जाम पिने से क्या फायदा,
शाम को पी सुबह उतर जाएगी,
अरे दो बूँद मेरे प्यार की पी ले,
ज़िन्दगी सारी नशे में ही गुजर जाएगी…

मंजिल उन्हीं को मिलती है,
जिनके हौसलों में जान होती है…
और बंद भट्ठी में भी दारू उन्हीं को मिलती है,
जिनकी भट्ठी में पहचान होती है!

Sharabhi Shayari In Hindi

मयखाने से बढ़कर कोई जमीन नहीं
जहां सिर्फ कदम लड़खड़ाते है जमीर नहीं

दूसरों के लिए ख़राब ही सही,
हमारे लिए तो ज़िन्दगी बन जाती है,
सौ ग़मों को निचोड़ने के बाद ही,
एक कतरा शाराब बन जाती है…

इतनी पीता हू की मदहोश रहता हू,
सब कुछ समझता हू, पर खामोश रहता हू,
जो लोग करते है मुझे गिराने की कोशिश,
मै अक्सर उन्ही के साथ रहता हू

बात सज़दों की नहीं नीयत की है
मयखाने में हर कोई शराबी नहीं होता

यादों से सलाम लेता हूँ,
वक्त के हाथ थाम लेता हूँ,
ज़िन्दगी थम जाती है पल भर के लिए,
जब हाथों में शराब-ए-जाम लेता हूँ…

तुम्हारे नैनो के ये जो प्याले हैं,
मेरे लिए अँधेरी रातों में उजाले हैं,
पीता हूँ शराब के जाम तुम्हारे नाम के,
हम तो शराबी बे-शराब वाले हैं !!

तेरी आँखों के ये जो प्याले हैं,
मेरी अँधेरी रातों के उजाले हैं,
पीता हूँ जाम पर जाम तेरे नाम का,
हम तो शराबी.. बे-शराब वाले हैं…

अब के सावन में सबका हिसाब कर दूंगा
जिसका जो वाकी है वो भी हिसाब कर दूंगा
और मुझे इस गिलास में ही कैद
रख वरना पूरे शहर का पानी शराब कर दूंगा ||

यूँ न पूछ कि मै शराबी क्यों हुआ
बस यूँ समझ ले
गमो के बोझ से शराब की
बोतल सस्ती लगी

तुम्हारे आँखों की तौहीन है
ज़रा सोचो
तुम्हारा चाहने वाला
शराब पीता है

पीने से कर चुका था मैं तौबा मगर ‘जलील’
बादल का रंग देख के नीयत बदल गई,.,!!!

मिलावट है तेरे इश्क़ में
इत्र और शराब की
कभी हम महक जाते है
कभी हम बहक जाते है

न कर इतना गुरुर
अपने नशे पर शराब
तुझ से ज्यादा नशा रखती है
आँखें किसी की

मदहोश कर देता है तेरे ये देखने का अंदाज़
और लोग सोचते हैं कि हम पीते बहुत है

पीना चाहते थे हम सिर्फ एक जाम मगर पीते पीते
शाम से सवेयर हो गयी बहके बहके
कदम धीरे धीरे चले इसलिए
आने में ज़ारा सी देर हो गयी

छीन कर हाथों से जाम वो
इस अंदाज़ से बोली
कमी क्या है इन होठों में जो
तुम शराब पीते हो

बहुत अमीर होती है
ये शराब की बोतल
पैसा चाहे जो भी लग जाये
सारे गम खरीद लेती है

हमने हिंदी में बहुत सारी लोकप्रिय शराबी शायरी (Sharabi Shayari) साझा की हैं जो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। अगर आप शराबी शायरी खोज रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए मददगार साबित होगी, इसमें कोई शक नहीं। यदि आपको यह उपयोगी लगा तो इसे अपने दोस्तों और अन्य जुड़े लोगों के साथ साझा करें। 

मैं  आपको सलाह दूंगा कि आप इस ब्लॉग को bookmark अवश्य कर ले क्यूंकि यहाँ पर हम Shayari, Quotes, Wishes, Images और काफी चीज़े शेयर करते है तो अगर आपको इनमे इन्ट्रेस्ट है तो यह ब्लॉग आपके लिए बहुत उपयोगी होने वाला है।

Also Read: 100+ Reality Life Quotes In Hindi

Leave a Comment