Life Shayari in Hindi: दोस्तों, जींवन बहुत ही खूबसूरत होता है और इसको खूबसूरती को व्यक्त करने के लिए लोग तरह तरह के तरीके अपनाते है जैसे कुछ लोग गानो का सहारा लेते है वैसे ही कुछ Life Shayari In Hindi या Shayari On Life सर्च करते है ताकि वो जींवन से जुडी कुछ बेहतरीन शायरी शीख सके। अगर आप भी कुछ ऐसा ही सर्च कर रहे है तो आप एक दम सही पेज पर आये है।
क्यूंकि इस पेज पर हम Life Shayari in Hindi, Motivational Life Shayari In Hindi, Happy Life Shayari In Hindi, Shayari In Hindi On Life, 2 Line Shayari In Hindi On Life, Best Shayari On Life, 4 Line Shayari On Life In Hindi शेयर करने वाले है आप इन सभी शायरी को पढ़ सकते है और जो आपको पसंद आये उन्हें आप आसानी से निचे दिए गए कॉपी और शेयरिंग button का इस्तेमाल करके शेयर भी कर सकते है।
तो आपका सर्च इस पेज पर आकर खत्म होता है क्यूंकि यहाँ पर आपको 150 से भी ज्यादा Life Shayari In Hindi मिल जाती है।
Life Shayari in Hindi
जिंदगी में बड़ी सिद्दत से
निभाओ अपना किरदार,
की पर्दा गिरने के बाद भी
तालिया बजती रहे।
ज़िन्दगी में कभी किसी को कम मत
समझो पूरी दुनिया को डुबाने वाला
समंदर तेल की एक बूंद को नही डुबो सकता।
जिंदगी वही है जो जी रहे है,
ये करेंगे वो करेंगे ये तो ख़्वाब है।
यह जिंदगी बस सिर्फ पल दो पल है,
जिसमें न तो आज और न ही कल है,
जी लो इस ज़िंदगी का हर पल इस तरह
जैसे बस यही जिंदगी का सबसे हसीं पल है।
खुशियों से नाराज़ है मेरी ज़िंदगी
पल दो पल की मेहमान है मेरी ज़िंदगी
मेरे ज़ख्मों का इलाज कुछ नहीं
बस मुझसे ही परेशान है मेरी ज़िंदगी।

पतंग सी हैं जिंदगी,
कहाँ तक जाएगी,
रात हो या उम्र, एक ना
एक दिन कट ही जाएगी।
गुजरी हुई जिंदगी को कभी याद न कर,
तक़दीर में जो लिखा है उस की फरियाद न कर,
जो होगा वह हो कर रहेगा,
तू फ़िक्र में अपनी हसी बर्बाद न कर।
कुछ ना करके जीवन बिताने से बेहतर है,
कुछ गलतियां करके जीवन
बिताओ सम्मान मिलेगा।
इंसान को बोलना सिखने में
दो साल लग जाते हैं,
लेकिन क्या बोलना है ये
सिखने में पूरी ज़िंदगी निकल जाती है।
अजीव तरह से गुजर रही है जिंदगी
सोचा कुछ, किया कुछ,
हुआ कुछ और मिला कुछ।
Motivational Life Shayari In Hindi
हर बहाना किनारे रख दीजिए
और इस बात को याद रखिये कि
हाँ मैं कर सकता हूँ।

ज़िंदगी में मुश्किलें कभी कभी
आपको कमज़ोर नही मजबूत
बनाने के लिए आती है।
ज़िंदगी तो कठिनाइयों का रास्ता है,
मंजिल अपनी कुछ ख़ास रखना,
सफलता जरूर मिलेगी,
बस इरादे नेक और हौसले बेहिसाब रखना।
लगातार हो रहीं असफलताओं से
निराश कभी नहीं होना चाहिए,
क्योंकि कभी कभी गुच्छे की आखरी
चाबी ताला खोल देती।
कहते हैं कि,
समय नूर को बेनूर बना देता है,
इसीलिए वक्त की कदर करो क्योंकि
यह कोयले को भी कोहिनूर बना देता है।
लम्हों की खुली किताब है ज़िंदगी,
ख्यालों और सांसों का हिसाब है ज़िंदगी,
कुछ ज़रूरतें पूरी, कुछ ख्वाहिशें अधूरी,
इन्ही सवालों का जवाब है ज़िंदगी।
सपनों की मंजिल पास नहीं होती,
जिंदगी हर पल उदास नहीं होती,
ख़ुदा पर यकीन रखना मेरे दोस्त,
कभी-कभी वो भी मिल जाता है
जिसकी आस नहीं होती।
ना थके हैं कभी पैर,
ना कभी हिम्मत हारी है,
जज्बा है कुछ बनने का ज़िंदगी में
इसलिये सफर जारी है।
जिंदगी जख्मों से भरी है,
वक्त को मरहम बनाना सीख लो,
हारना तो मौत के सामने है,
फिलहाल जिंदगी से जीतना सीख लो।
तुम चलने की तैयारी तो करो ,
मंजिल बाहें फैलाकर,
तुम्हारे इंतजार में खड़ी हैं!
Happy Life Shayari In Hindi
जिंदगी का सबसे मनोहर तोहफा
यहां कमाई गई
इज्जत और सम्मान है।
जीवन के हर मोड़ पर सुनहरी यादों को रहने दो,
ज़ुबान पर हर वक़्त मिठास रहने दो,
ये अंदाज़ है जीने का न खुद उदास रहो
न किसी को रहने दो।

अपनी जिंदगी में हमेशा
ऐसे लोगों को पसंद करो,
जिनका दिल चेहरे से ज्यादा
खूबसूरत हो।
कोई टूटे तो उसे संभालना सीखो,
कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो,
रिश्ते तो मिलते हैं मुकद्दर से,
उन्हें बस खूबसूरती से निभाना सीखो।
शिकायतें तो बहुत हैं तुझसे ए ज़िंदगी
पर चुप इस लिए हूं कि जो तूने दिया
वो भी बहुत से लोगों को नसीब नहीं होता!
एक खूबसूरत एहसास है जिंदगी,
एक खुली किताब है जिंदगी,
जिंदगी जरा सही से जी कर तो देखो,
एक अनसुनी हकीकत है जिंदगी।
छल करोगे तो छल मिलेगा,
आज नहीं तो कल मिलेगा,
जीयोगे जिंदगी सच्चाई से तो
सुकून हर पल मिलेगा।
जिंदगी खुशी तब देती है,
जब आप जिंदगी से शिकायते
करना बंद कर देते है!
जीना ज़रा मरना सीख
खुद ही तू संभलना सीख
अपने कब तक साथ रहेंगे
तन्हाई में चलना सीख।
थोड़ी मस्ती थोड़ा सा ईमान बचा पाया हूँ,
ये क्या कम है मैं अपनी पहचान बचा पाया हूँ,
कुछ उम्मीदें, कुछ सपने, कुछ महकती यादें
जीने का मैं इतना ही सामान बचा पाया हूँ।
जिंदगी पर शायरी (Shayari In Hindi On Life)
तस्वीरें लेना भी जरूरी हैं
ज़िंदगी में यारों,
क्योंकि आईनें गुजरा हुआ
वक्त बताया नहीं करते।
जिंदगी तो सभी के लिए एक रंगीन किताब हैं,
फ़र्क बस इतना है कि कोई हर
पन्ने को दिल से पढ़ रहा हैं,
कोई दिल रखने के लिए पन्ने पलट रहा हैं।
कभी भी किसी की मजबूरी पर
मत हंसो, क्योंकि कोई भी मजबूरी को
ख़रीद कर नहीं लाता।

काश इस जिंदगी में भी
एक डिलीट का ऑप्शन होता
गम आते ही उसे फॉर्मेट कर देते है।
आपके शब्द आपके विचारों से
अधिक महत्वपूर्ण हैं, इसलिए
लोगों को अपने शब्दों से प्रेरित करते रहें।
शायद यही ज़िंदगी का इम्तिहान होता है,
हर एक शख्स किसी का गुलाम होता है,
कोई ढूढ़ता है ज़िंदगी भर मंज़िलों को,
कोई पाकर मंज़िलों को भी बेमुकाम होता है।
उदासियों की वजह तो बहुत है
जिंदगी में, पर बेवजह खुश
रहने का मजा ही कुछ और है।
बड़ी चालाक होती है
ये जिंदगी हमारी,
रोज नया कल देकर,
उम्र छीनती रहती है।
परेशानी में कोई सलाह मांगे
तो सलाह के साथ अपना साथ भी देना
क्योंकि सलाह गलत हो सकती है साथ नहीं।
2 Line Shayari In Hindi On Life
एक बार ही जिंदगी मिलती है,
उसे जी लो उतना ही काफ़ी होगा।
जिंदगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है,
और आसान करने के लिए समझना पड़ता है!

जिंदगी कभी भी छोटी नही होती,
बस हमारे ख्वाहिशे बढ़ जाती हैं।
पहले पड़ती थी, बहुत सी बातों पर फर्क,
अब किसी बात पर नहीं पड़ती।
फिक्र है सबको खुद को सही साबित करने की
जैसे ये ज़िंदगी, ज़िंदगी नही कोई इल्जाम है।
हजारों उलझनें राहों में और कोशिशें बेहिसाब,
इसी का नाम है जिंदगी चलते रहिये जनाब।
कुछ तो आरज़ू रख, थोड़ा हौसला रख,
ज़िंदगी जीने का अपना एक तरीका रख।
हार तो वो सबक है जो आपको,
बेहतर होने का मौका देगी!
सारे सबक किताबो में नही मिलते
कुछ सबक जिंदगी भी सिखाती है!
एक हादसा जरूर चाहिए जिंदगी में,
सिर्फ बातों से आज तक कोई नहीं सीखा है।
बस हिम्मत रखो जीवन की शुरुआत,
कहीं से भी की जा सकती है।

अपनी जिंदगी को अक्सर वही लोग बदलते हैं,
जिन्हें दुनिया कुछ करने काबिल नहीं समझती।
वक़्त सिखा देता है फलसफा जिंदगी का,
फिर नसीब क्या, लकीर क्या और तक़दीर क्या।
भाव अच्छा हो तो हर सामान
बाज़ार में बिक जाता है।
जिंदगी छोटी नहीं होती है जनाब
लोग जीना ही देर से शुरू करते हैं।
Best Shayari On Life
ये जिंदगी है जनाब तुम्हे
सताती रहेगी बस तुम हंसते रहो
ये तुम्हे जीना सिखाती रहेगी।
चेहरे पर एक चेहरा लगाना पड़ता है,
मैं ठीक हूँ, कह कर मुस्कुराना भी पड़ता है।
अगर आपमें अहंकार है और आपको
बहुत गुस्सा आता है,
तो ज़िन्दगी में आपको किसी और
दुश्मन की कोई ज़रूरत नहीं।
कभी पलकों पे आँसू हैं,
कभी लब पर शिकायत है,
मगर ए जिंदगी फिर भी,
मुझे तुझ से मोहब्बत है।

धूप में निकलो, घटाओं मैं नहाकर देखो,
जिंदगी क्या है किताबों को हटाकर देखो।
याद रखना कि जीवन में जब तक
आप डरते रहोगे तब तक
आपकी जिंदगी का फैसला
कोई और करता रहेगा।
इंसान का बड़प्पन उसकी हैसियत नहीं
बल्कि इंसानियत तय करती है।
तमाम उम्र अज़ाबों का सिलसिला तो रहा,
ये कम नहीं हमें जीने का हौसला तो रहा।
अक्सर अपनो की ख़ुशी के चलते, लोग ख्वाबों की खुद ख़ुशी कर देते है
इस दुनिया में खुद की मर्ज़ी से भी जीने के लिए, पता नहीं कितनों को अर्ज़ी देनी पड़ती है II
4 Line Shayari On Life In Hindi
बड़े ही अजीब हैं ये ज़िन्दगी के रास्ते,
अनजाने मोड़ पर कुछ लोग अपने बन जाते हैं,
मिलने की खुशी दें या न दें,
मगर बिछड़ने का गम ज़रूर दे जाते हैं।
ज़िन्दगी सिर्फ मोहब्बत नहीं कुछ और भी है,
ज़ुल्फ़-ओ-रुखसार की जन्नत नहीं कुछ और भी है,
भूख और प्यास की मारी हुई इस दुनिया में,
इश्क ही इक हकीकत नहीं कुछ और भी है।
ज़िंदगी ने सवाल बदल डाले,
वक्त ने हालात बदल डाले,
हम तो आज भी वही हैं जो कल थे,
बस लोगों ने अपने जज़्बात बदल डाले!
क्या गजब मोड़ पर खड़ी है
“मोहब्बत मेरी”
आगे मंजिल ही नहीं,
पर “सफर लाजवाब है”

कुछ गम, कुछ ठोकरें,
कुछ चीखें उधार देती है.
कभी कभी जिंदगी,
मौत आने से पहले ही मर देती है..
इश्क में हर लम्हा खुशी का एहसास बन जाता है,
दीदार-ए-यार भी खुदा का दीदार बन जाता है,
जब होता है नशा मोहब्बत का
तो अक्सर आइना भी ख्वाब बन जाता है।
मुस्कुराने की वजह न ढूंढो,
वरना जिंदगी यूं ही कट जायेगी,
कभी बेवजह भी मुस्कुराकर देखो,
आप के साथ-साथ जिंदगी भी मुस्कुराएगी।
दरिया हो या पहाड़ हो,
टकराना चाहिए…
जिंदगी मिली है तो,
इसे जीने का हुनर आना चाहिए।
मसलें बहुत हैं जिंदगी में
फिर भी मुस्कुरा लेता हैं,
वक्त है गुजर जाएगा
यही खुद को समझा लेता हूं।
कहने वालों का कुछ नहीं जाता,
सहने वाले कमाल करते हैं,
कौन ढूंढें जवाब दर्दों के,
लोग तो बस सवाल करते हैं.
जीवन मैं एक बार जो फैसला कर लो
तो फिर पीछे मुड़कर मत देखना
क्योंकि पलट कर देखने वाले इतिहास
नहीं बनाते।
हँसी आपकी कोई चुरा ना पाये,
आपको कभी कोई रुला ना पाये,
खुशियों का दीप ऐसे जले ज़िंदगी में..
कि कोई तूफ़ान भी उसे बुझा ना पाये।
सिर्फ सांसे चलते रहने को ही
ज़िन्दगी नही कहते
आँखों में कुछ ख़वाब और दिल में
उम्मीदे होना जरूरी है।
ले दे के अपने पास फ़क़त
एक नजर तो है,
क्यूँ देखें ज़िंदगी को किसी
की नजर से हम।
नफरत सी होने लगी है
इस सफ़र से अब,
ज़िंदगी कहीं तो पहुँचा दे
खत्म होने से पहले।
पहचानूं कैसे तुझ को मेरी
ज़िंदगी बता,
गुजरी है तू करीब से लेकिन
नकाब में।
वफाओं की बातें की जफ़ाओं के सामने,
ले चले हम चिराग़ हवाओं के सामने,
उठे हैं जब भी हाथ बदली हैं क़िस्मतें,
मजबूर है खुदा भी दुआओं के सामने।
तू ही मिल जाए मुझे बस इतना ही काफी है,
मेरी हर साँस ने बस ये ही दुआ माँगी है,
जाने क्यूँ दिल खिंचा जाता है तेरी तरफ,
क्या तूने भी मुझे पाने की दुआ माँगी है।

हकीकत से… ख़्वाब तक….
वहम से… गुमान तक….
तलब से… नसीब तक…
ये सारे मामले खुदा के हैं ….!!!
ऐ ख़ुदा मेरे रिश्ते में कुछ ऐसी बात हो,
मैं सोचूँ उसको और वो मेरे साथ हो,
मेरी सारी ख़ुशियाँ मिल जाएं उसको,
एक लम्हें के लिए भी अगर वो उदास हो।
अपनी तो ज़िन्दगी है अजीब कहानी है,
जिस चीज़ की चाह है वो ही बेगानी है,
हँसते भी है तो दुनिया को हँसाने के लिए,
वरना दुनिया डूब जाये इन आखों में इतना पानी है।
जब से सभी के
अलग अलग मकान हो गए..
पूरा बचपन साथ बिताने वाले
भाई भी आज एक दूसरे के
मेहमान हो गए..
“खुल जाएंगे सभी रास्ते,
रुकावटों से लड़ तो सही।
सब होगा हासिल,
तु जिद पर अड़ तो सही।
संघर्ष करते हुए मत घबराना क्योंकि
संघर्ष के दौरान ही इंसान अकेला होता
है, सफलता के बाद तो सारी दुनिया
साथ होती है…!
Gulzar Shayari On Life In Hindi
मुझे मालूम है की ये ख्वाब झूठे हैं और ख्वाहिशे अधूरी है, मगर जिंदा रहने के लिए कुछ गलतफैमिया जरूरी होती है।
कभी जिंदगी एक पल में गुजर जाती हैं और कभी जिंदगी का एक पल नहीं गुजरता।
बचपन में भरी दुपहरी में नाप आते थे पूरा मोहल्ला ..जब से डिग्रियां समझ में आयी पांव जलने लगे हैं..।
जायका अलग है मेरे लफ्जों का.. कोई समझ नहीं पाता कोई भुला नहीं पाता..।
यू तो जिंदगी तुझसे शिकायते बहुत थी, मगर दर्द जब दर्ज कराने पहुंचे तो कतारे बहुत थी।
थोड़ा सा रफू करके देखिए ना.. फिर से नई सी लगेगी जिंदगी ही तो है..।
वक्त रहता नहीं कही भी टिक कर, आदत इसकी भी इंसान जैसी हैं।
मिलता तो बहुत कुछ है इस ज़िन्दगी में, बस हम गिनती उसी की करते है जो हासिल ना हो सका।
किसी ने मुझसे पूछा चाय या मोहब्बत, हमने मुस्कुराके कहा मोहब्बत के हाथों से चाय।
एक औरत के चेहरे पर सारे रंग एक मर्द की वजह से ही आते है, चाहे वह ख़ुशी के हो या गम के।
माना की जिंदगी में दिक्कतें कम नहीं.. पर कम से कम जीने को जिंदगी है, क्या यही काफी नही..।
गलत जगह सम्मान दे दिया, व्यर्थ दे दिया प्यार, हीरे की कीमत क्या जाने कचरे के ठेकेदार।
शाखे रही तो साहब फूल भी पत्ते भी आएंगे, ये दिन अगर बुरे है तो अच्छे भी आएंगे।
जिंदगी ख़तम हो जाती है लोगों की.. पर लोग जीना शुरू नहीं कर पाते..।
तकदीर ने यह कह कर बड़ी तसल्ली दी है मुझे की, वे लोग तेरे काबिल नही थे, जिन्हे तुझसे दूर किया मैंने।
ख्वाहिशें तो आज भी बगावत करना चाहती है मगर सिख लिया है मैंने हर बात को सीने में दफ़न करना।
तो ऊपर हमने 150 से भी ज्यादा Shayari On Life शेयर करी है जो लाइफ को बेहतरीन तरीके से दर्शाती है जो भी शायरी आपको पसंद आयी हो उसको आप आसानी से कॉपी कर सकते है और साथ ही साथ निचे आपको शेयरिंग बटन्स भी दिख जायेंगे जिनकी मदद से आप सोशल मीडिया पर Life Shayari In Hindi शेयर भी कर सकते है। अगर यह आर्टिकल पसंद आया हो तो दुसरो के साथ शेयर करना न भूले।
ऐसे और शायरी, कोट्स, wishes, images के लिए हमारे ब्लॉग को बुकमार्क करना न भूले क्यूंकि यहाँ हम ऐसे ही आर्टिकल पब्लिश करते है।
Also Check: Sharabi Shayari In Hindi