Attitude Shayari in Hindi: दोस्तों क्या आप Attitude Shayari Hindi में ढूंढ रहे है अगर हां तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत उपयोगी होने वाला है क्यूंकि इस आर्टिकल में हम आपके साथ Attitude Shayari in Hindi शेयर करेंगे जो आप आसानी से अपने दोस्तों और रिस्तेदारो के साथ शेयर कर सकते है। हर एक शायरी के निचे आपको copy और social media sharing buttons दिख जायेंगे जिनका इस्तेमाल करके आप shayari को बहुत आसानी से शेयर कर सकते है।
तो इस आर्टिकल में हम आपके साथ Attitude Shayari Hindi, gajab attitude shayari in hindi, boys attitude shayari in hindi, attitude shayari in hindi text, 1 line shayari in hindi attitude, killer attitude shayari in hindi शेयर करेंगे तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े और अगर पसंद आये तो दुसरो के साथ शेयर करना न भूले।
Attitude Shayari in Hindi
माफी पर अपनाना सीखो,
गलती पर ठुकराना सीखो,
जहां पर न हो तुम्हारी जरूरत,
वहा से उठकर जाना सीखो !
मेहनत इतनी चल रही है कि,
दिल के साथ-साथ दिमाग भी हांप जाए
और रुतबा ऐसा बनाना है कि सामने वाला,
नाम सुनते ही कांप जाए !💪
अपने attitude पर,
इतना गुरुर मत कर,
होगी तू अपने गली की रानी,
लेकिन मैं पूरे शहर का राजा हूँ !

आज कल वो लोग भी कहते है कि
हमारा तो नाम ही काफी है,
जिनको गली के कुत्ते भी नही जानते है !
तुमसे कई गुना महंगी है,
जो पैरों में है धुल हमारे,
जमाना बदलेगा मौसम बदलेगा,
मगर वही रहेंगे उसूल हमारे !
कागजो पर तो अदालते चलती है,
हम तो रॉयल छोरे है,
फैसला On The Spot करते हैं !
जो चली गई थी वो लौट आई है,
स्वागत करो बेटा,
दरवाजे पर तेरी मौत आई है !
Attitude Shayari in Hindi 2 Lines
सवाल उठ रहे हैं के हम खामोश क्यों हैं,
सब्र रखो उसका भी जवाब मिलेगा !😎

मैं तो बस चिंगारी लगाता हूँ,
आग अपने आप लग जाती है !
वो साथ होते तो शायद सुधर भी जाते,
छोड़ कर उसने हमें आवारा बना दिया !😎
कल से एक ही काम होगा हमारा ही नाम होगा,
और दुश्मनों का काम तमाम होगा !
शेर अपना शिकार करते हैं,
और हम अपने Attitude से वार करते हैं !
हम थोड़े से चुप क्या हुए
बच्चे शोर मचाने लगे !
बाप की दौलत पर घमंड कर के क्या मजा,
मजा तो तब है जब दौलत अपनी हो और फक्र बाप करे !
दिलों की बात करता है जमाना,
पर बातें सब दिमाग से किया करते हैं !
जिन्दगी अपनी है तो,
अंदाज भी अपना ही होगा न !
हमसे दुश्मनी तेरी एक ख्वाब है,
अभी तेरी औकात नही ये मेरा जवाब है !
हम दुश्मनों को भी बड़ी शानदार सजा देते हैं,
हात नहीं उठाते बस नज़रों से गिरा देते हैं ।
दुश्मन बने दुनिया तो इतना याद रखना मेरे दोस्त,
तेरा यार जिन्दा है तो तेरा हथियार जिन्दा है !
Boys Attitude Shayari In Hindi
जिसको जो कहना है कहने दो अपना क्या जाता है,
ये वक्त वक्त की बात है और वक्त सबका आता है !

मुझे मत देखो हजारो में,
हम बिका नहीं करते बजारो में !
ये तो अच्छा है कि दिल सिर्फ सुनता है,
अगर कहीं बोलता होता तो कयामत आ जाती !
Fans तो सेलिब्रिटी के होते हैं,
मेरे तो चाहने वाले हैं !
हुकुमत वो ही करता है जिसका दिलो पर राज हो,
वरना यूँ तो गली के मुर्गो के सर पे भी ताज होता है !
मैं न अन्दर से समंदर हूँ न बाहर आसमान,
बस मुझे उतना समझ जितना नजर आता हूँ मैं !
जिनके मिजाज दुनिया से अलग होते हैं,
महफ़िलो में चर्चे उनके गजब होते हैं !
Also Check: Sharabi Shayari In Hindi
हम बाजीराव नहीं जो मस्तानी के लिए दोस्ती छोड़ दे,
अरे पगली हम तो दोस्ती के लिए हजारो मस्तानी छोड़ देंगे !
कुछ सही तो कुछ खराब कहते हैं,
लोग हमें बिगड़ा हुआ नवाब कहते हैं !
Gajab Attitude Shayari In Hindi
मुझे शौहरत कितनी भी मिले मैं हसरते नहीं रखता,
सब भूल जाता हूँ पर दिल में कभी नफरतें नहीं रखता !

फितरत में ही नहीं है हर किसी का हो जाना,
वरना न प्यार कि कमी थी न प्यार करने वालों की !
जो मेरे में कोई कमी हो तो बता दे,
तेरी सोच बदलवा देंगे !!
जुबान मेरी कड़वी मगर दिल साफ है,
कौन कब बदला सबका हिसाब है !
मेरे ऐटिटूड में इतना करंट है,
की तू जल के ख़ाक हो जायेगी !
जो नहीं है हमारे पास वो ख्वाब है,
पर जो है हमारे पास वो लाजवाब है !
ये मत सोचना के आस छोड़ दी है,
बस अब मैंने तेरी तलाश छोड़ दी है !!
जिसको जो कहना है कहने दो अपना क्या जाता है,
ये वक्त वक्त की बात है और वक्त सबका आता है !
हाथ में खंजर ही नही आंखों में पानी भी चाहिए,
हमें दुश्मन भी थोड़ा खानदानी चाहिए !

हम दुनिया से अलग नहीं,
हमारी दुनिया ही अलग है !
मैं तो वक्त से हारकर सर झुकाये खड़ा था,
और सामने खड़े लोग खुदको बादशाह समझने लगें !
नाम और पहचान चाहे छोटी हो,
पर अपने दम पर होनी चाहिए !
यहाँ किसकी मजाल है जो छेड़े दिलेर को,
गर्दिश में तो कुत्ते भी घेर लेते हैं शेर को !
पहचान तो सबसे है हमारी,
लेकिन भरोसा सिर्फ खुद पर है !!
Girls Attitude Shayari In Hindi
मेरे साथ रहना है तो मुझे सहना सीख,
वरना अपनी औकात में रहना सीख !
इंतजार रहता था जिसका,
दीदार भी पसंद नहीं अब उनका !
सुन हीरो मुझसे पंगा जरा सोच समझ कर लेना,
क्योंकि मैं क्यूट हूँ पर मयूट नही !

NO EX NO NEXT खुद से प्यार,
करो SINGLE LIFE IS BEST
छोड़ दिए वो रास्ते जिसपर सिर्फ,
मतलबी लोग मिला करते थे !
मुझे Makeup की जरूरत नहीं,
क्योंकि मुझे मेरी स्माइल ही क्यूट बनाती है !
मैं इतनी Bhi भोली NaHi कि,
Tum वक्त गुजारो और हम उसे Pyar समझे !
अदा तो अपनी फुल कातिल है,
और Attitude मैं तो डिग्री हासिल है !
जैसा तुम बनना चाहती हो,
वैसी बनो दुनिया जाए भाड़ में !
Attitude तो बहुत है,
मुझमे पर बिना वजह बताती नहीं,
और वजह मिलने पर गवाती नहीं !
तुम जलते रहोगे आग की तरह,
हम खिलते रहेंगे गुलाब की तरह !
आदत नहीं हमे पीठ पीछे बोलने की,
दो शब्द कम बोलते है,
पर मुँह पे बोलते है !
ऐटिटूड बस उन्हें दिखाती हूँ
जिन्हे तमीज समझ नही आती !
तमीज में रहो,
वरना बतमीज हम भी हैं !
आप नखरों की बात करते हैं,
जनाब हमारे तो झुमके भी भारी हैं !
घायल करने के लिए लोग हथियार चलाते है,
मेरी तो Smile ही काफी है !
अक्सर वही लोग उठाते हैं हम पर उंगलियां,
जिनकी हमे छूने की औकात नही होती !
मेरी दोस्ती इतनी सस्ती नही,
कि हर कोई मेरा दोस्त बन जाए !
Looks doesn’t Matter
बोलने वाले लड़के मरते Looks पर ही है !
चश्मा लगाने के दो फायदे है,
बंदी खूबसूरत भी लगती है और मासूम भी !
लड़की को Respect देनी चाहिए,
बाकी लाइन तो,
Electricity वाले भी देते है !
ज्यादा स्मार्ट बनने की कोशिश मत कर,
क्योंकि मेरे बाल भी तेरे औकात से लंबे है !
शरारती सी लड़की हूँ मैं,
दिल नहीं सीधा दिमाग खराब करती हूँ !
Also Check: Reality Life Quotes In Hindi
नादान मत समझ मुझको,
तेरे जैसे आगे पीछे 36 फिरते है मेरे !
सुन पगले जहां पर तेरा,
Attitude खत्म होता है,
वहां से मेरा चालू होता है !

चेहरा पर Smile और जिंदगी में Style
की कमी नही होनी चाहिए !
घमंड नही है बस जहाँ,
दिल नही करता वहां बात नही करती !
सुना है बहुत अमीर हो तुम,
लेकिन मेरे Attitude से ज्यादा नहीं !
थोड़ी सी समझदार हूँ इसलिए
इश्क के Coverage Area से बाहर हूँ !
Status तो सब डालते हैं लेकिन जब मैं,
Status डालती हूँ तो लोग सौ बार देखते हैं ।
सवाल उठ रहे हैं के हम खामोश क्यों हैं,
सब्र रखो उसका भी जवाब मिलेगा !!
नादान मत समझ मुझको,
तेरे जैसे 36 आगे पीछे फिरते है मेरे !
यह न सोच कि तेरे काबिल नहीं है हम,
तड़प रहे हैं वह जिसे हासिल नहीं हैं हम !
आज वो पागल बोला महँगी पड़ेगी तुझे ये दुश्मनी,
मैंने भी कहा सस्ती तो मैं Kajal भी नहीं लगाती !
सुन हीरो मुझसे पंगा जरा सोच समझ कर लेना,
क्योंकि मैं Cute हूँ पर Mute नही !
कभी कभी मुझे एक्सपर्ट की सलाह लेनी पड़ती है,
इसके लिए मैं खुद से बात करती हूँ !
देख छोरे मैं बिंदास सी लड़की हूँ,
अपनी नही सुनती तो तेरी क्या घंटा सुनुंगी !
1 Line Shayari In Hindi Attitude

Need New Life, पुरानी की तो मैंने ऐसी तैसी कर दी।
बचपन सही था, बस कट्टी बोल दो और फ़ालतू के लोग Life से बाहर।
किडनी दे दूंगा पर दिल कभी नहीं।
ज़िन्दगी एक ही बार मिलती है इसलिए बाबू शोना के चक्कर में बर्बाद मत करो।
मैथ में कमजोर जरूर हूँ, लेकिन उसका नंबर अभी भी याद है।
सपने पूरे करने हैं तो पहले सपने देखो
Also Check: Mehnat Shayari In Hindi
गुम से हो गए ज़िन्दगी की थकान में, हम जिसे सुकून कहते थे
2-3 करोड़ की कमी हर रोज़ महसूस होती है।
जिंदगी में वही मिलेगा जो दूसरों को दोगे
मेरी ज़िन्दगी में ख़ुशी तो ऐसे आती है जैसे Youtube पर 10 सेकिंड की AD
जो गर्मियों में भी न नहाए, वो मेरा पक्का दोस्त
पैसा कमाओ.. सब इज़्ज़त करेंगे
जिंदगी मुश्किल है हर मोड़ पर, जीत मिलती है अपने ज़ोर पर
बन तो सही तू खुदा मेरा, तेरी इबादत न करूं तो काफिर कहना
बातें करो हमसे, तुम्हारी चुप्पी मेरी जान लेती है
जब तुम हस्ते हो तो ज़िन्दगी और भी खूबसूरत लगने लगती है
सच लिखने की बीमारी है, इसलिए कड़वा लगता है
कितनी छोटी रात हुआ करती थी, जब बातें हमारी रोज हुआ करती थी
संघर्ष है तो ज़िन्दगी है।
जब तुम हस्ते हो तो ज़िन्दगी और भी खूबसूरत लगने लगती है
पैसा आने के बाद जो glow आता हैं न.. वो मुझे चाहिए।
जो तेरा नशा था, वो अब उतर गया।
अलग जरूर हूँ पर गलत बिलकुल नहीं।
अचानक फेस पर पिंपल निकल आए तो समझ लेना कोई फंक्शन आने वाला है।
तो यह थे कुछ Attitude Shayari Hindi, gajab attitude shayari in hindi, boys attitude shayari in hindi, attitude shayari in hindi text, 1 line shayari in hindi attitude, killer attitude shayari in hindi जो की आप आसानी से दुसरो के साथ शेयर कर सकते है।
मुझे उम्मीद है कि यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा क्यूंकि इस आर्टिकल में हमने 100 से भी ज्यादा Attitude Shayari In Hindi शेयर की हुई है जो आप easily अपने फ्रेंड्स और अन्य लोगो के साथ शेयर कर सकते है। हर एक शायरी के निचे आपको कॉपी और sharing buttons दिख जायेंगे जिनका उपयोग करके आप आसानी से इनको दुसरो के साथ साझा कर सकते है।
अगर आपको और shayari, wishes, quotes, images चाहिए तो इस ब्लॉग को बुकमार्क करना न भूले।
Also Check: